शामली। जनपद शामली पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से करीब 50 लांख रुपए की स्मैक व अफीम भी शामली पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं जो कि वहां पर इसकी खेती करते हैं और अधिक मुनाफा कमाने के लिए वहां से लाकर शामली में इसको बेचने की फिराक मे थे।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर थानाभवन पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं जिनके नाम मधु कुमार व दीपक सिंह है जो की राजस्थान के जनपद चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं जहां पर वह अफीम की खेती करते हैं और अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसको अवैध तरीके से बचने के लिए शामली आए थे लेकिन मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई सटीक सूचना के आधार पर इन दोनों तस्करों को थानाभवन पुलिस व एसओजी की टीम ने हिंड़ पुलिया पर धर दबोचा जिनके पास से पुलिस ने अवैध एक किलो 60 ग्राम अफीम व अवैध 131 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लांख रुपए बताई जा रही है।