Wednesday, April 16, 2025

शामली पुलिस ने युवक की हत्या का किया सनसनी खेज खुलासा, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की पुलिस ने युवक की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है…दो दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव क़ो गन्ने के खेत मे फेंक दिया था…युवक के गले मे चादर का फंदा लगाकर हत्या की गयी थी…जिसके बाद पुलिस ने शव क़ो कब्जे मे कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी…पुलिस ने इस हत्याकांड का बेहद अल्प समय मे पर्दाफाश कर दिया है…दोस्त ने ही दोस्त की गलदबाकर हत्या कर दी थी…पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त अभय क़ो गिरफ्तार कर लिया।

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

 

 

 

बताया जा रहा है कि मृतक कुलदीप व हत्यारोपी अभय के बीच गहरी दोस्ती थी…मृतक कुलदीप और अभय शामली की कंडेला इंडस्ट्रीयल एरिया मे एक माचिस की फैक्ट्री मे काम करते है…जहाँ 02 मार्च की शाम ज़ब दोनों दोस्त फैक्ट्री मे काम कर के वापस लौट रहे थे…दोनों साथ मे बैठकर शराब पीने की योजना बनायीं…दोनों ने पहले तो दारु के ठेके से शराब खरीदी और फिर आरोपी अभय के गाँव मखमूलपुर स्थित गन्ने के खेत मे बैठकर शराब का सेवन करने लगे…वहीं पर दोनों ने अपने खाने का टिफिन खोल लिया ओर खाना खाने लगे…लेकिन मृतक कुलदीप ने खाना खाते हुए आरोपी अभय के खाने से थोड़ा खाना उठा लिया…जिस बात क़ो लेकर आरोपी अभय गुस्से मे आ गया और अपना हाथ कुलदीप के मुँह पर दे मारा…जिससे कुलदीप बेहोश होकर नीचे गिर गया…जिसके बाद अभय घबरा गया और कुलदीप क़ो ऐसी अवस्था मे देखकर हड़बड़ा गया…जिसके बाद अभय ने कुलदीप के मुँह पर गन्ने से कई वार किये और उसे मौत के घाट उतार दिया।

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

 

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

आरोपी ने कुलदीप की गर्दन क़ो चादर से दबा दी और उसके हाथ पैरो क़ो बाँधकर गन्ने के खेत मे फेंक दिया…ताकि कुलदीप की हत्या एक रहस्य बन जाये…लेकिन एसपी शामली के निर्देशन मे कांधला पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए अल्प समय मे ही घटना का खुलासा कर दिया है…शामली पुलिस ने मृतक के भाई राजीव की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया था…और इस घटना मे शामिल हत्यारोपी अभय क़ो मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…वहीं एसपी शामली राम सेवक गौतम ने घटना के खुलासे ने लगी टीम क़ो 25 हजार रुपए का नगद पुरुषकार देने की भी घोषणा की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय