देवरिया- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में पतियों से व्यवहार से खिन्न दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खायी। यह शादी शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
मोदीनगर में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का हंगामा, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा घंटों जाम
रूद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में कविता और बबलू नामक विवाहित महिलाओं ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई ।महिलाओं का कहना था कि दोनों अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थी। दोनों ने मांग में सिंदूर भर एक दूसरे को गले में माला पहनाकर आगे का जीवन साथ निभाने की बात कही।
पूर्व फौजी ने की क्रूरता- पत्नी को मारा, फिर शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में पकाकर झील में फेंका
समलैंगिक जोड़ो से समाज में इस तरह की शादी की मान्यता की सवाल पर उन्होंने कहा “ समाज हमको क्या देगा। इससे हमें इसकी कोई चिंता नहीं है। हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है। हम लोग गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगे और कुछ काम कर अपना जीवन निर्वहन करेंगे।”