Wednesday, January 8, 2025

ED के रडार पर आए Shilpa Shetty के पति Raj Kundra

 

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आर्थिक अपराधों से जुड़े मामले में मुंबई और उत्तर प्रदेश के करीब 15 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने राज कुंद्रा और अन्य संदिग्धों को समन जारी किया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोलकाता में रैली, वैश्विक समुदाय से हस्तक्षेप की मांग

 

राज कुंद्रा को सोमवार सुबह 11 बजे मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में जांच के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है। ईडी का कहना है कि उनसे पूछताछ के बाद मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

 

बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल

राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इस मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्लाइंट किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा:”राज कुंद्रा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।”

मुज़फ्फरनगर में मंत्री कपिल देव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिखाई दी साबरमती रिपोर्ट !

यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा कानूनी विवादों में फंसे हैं। इससे पहले, वह पोर्नोग्राफी मामले को लेकर सुर्खियों में थे, जहां उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, उन्होंने हमेशा खुद को निर्दोष बताया है।

ईडी के अधिकारी राज कुंद्रा और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच करेंगे। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!