Tuesday, April 29, 2025

शिव सेना-क्रांति सेना ने पीएम को भेजा ज्ञापन, कतर में फांसी की सजा पाये पूर्व नौसैनिकों की रिहाई की मांग

मुजफ्फरनगर। शिवसेना क्रांति सेना ने कतर जेल में जासूसी के आरोप में बंद पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, अधिकारियों के न मिलने पर  कार्यकर्ता व पदाधिकारी वहीं धरने पर बैठ गए। शिवसेना व क्रांतिसेना के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा गया।

कतर की एक कंपनी में कार्य कर रहे  भारत के आठ वरिष्ठ पूर्व सैनिक अधिकारियों को कतर सरकार ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, और वहां की कोर्ट द्वारा उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई । कतर सरकार द्वारा उन पर जासूसी का आरोप लगाया है। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कतर सरकार पर भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करके पूर्व नौसैनिकों को कतर की जेल से रिहा कर भारत वापस लाना है,

आज जब जिला कार्यालय प्रकाश चौक स्थित शिवसेना क्रांतिसेना कार्यालय से कार्यकर्ता और पदाधिकारी जब कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, तो पूर्व सूचना के बावजूद भी वहां कोई अधिकारी उपस्थित न मिलने पर शिवसेना क्रांति सेना कार्यकर्ता व पदाधिकारी आक्रोश में आ गए और वहीं धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठते ही वहां मौजूद कर्मचारी और अधीनस्थ अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही जिला अधिकारी प्रतिनिधि को मौके पर बुलाकर ज्ञापन स्वीकार किया तब कहीं जाकर शिवसैनिक व क्रांतिसैनिक शांत हुए और ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।

[irp cats=”24”]

जिला अध्यक्ष क्रांति सेना आनन्द प्रकाश गोयल व किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि कतर की जेल में बंद पूर्व नौसैनिकों  को भारत सरकार द्वारा कार्यवाही करके जल्द ही वापस रिहा कर नहीं बुलाया गया, तो शिवसेना व क्रांति सेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी और यदि जरूरत पड़ी को भूख हड़ताल जैसे कदम भी उठाने का प्रयास किया जा सकता है, लिहाजा भारत सरकार कतर द्वारा किए गए, इसके विरोध में कार्यवाही करते हुए पूर्व नौसैनिकों को वापस लाया जा सके, वह प्रयास सरकार करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष क्रांतिसेना शरद कपूर, मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष क्रांतिसेना आनंद प्रकाश गोयल, जिला अध्यक्ष उद्योग सेना देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ,जिला सचिव सुशील सैनी, राजेश कश्यप, संजय गोयल, वसंत कश्यप, आशुतोष शर्मा ,संजीव कुमार वर्मा, सुशील कुमार, ललित रोहिल्ला, उज्जवल शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, पिंकू कुमार, रूपराम कश्यप, राजेंद्र तायल, बबलू ठाकुर, अर्जुन मलिक, चंद्र सिंह कश्यप उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय