जल्द ही सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी नजर आएंगी। शिवांगी के फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक लग्जरी वैनिटी दिख रही हैं, इसे शिवांगी का बताया जा रहा है। टीवी सीरियल के एक्टर्स को इस तरह की वैनिटी कम ही मिलती है।
किसी घर से कम नहीं वैनिटी
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर शिवांगी का एक फैन पेज है, जिस पर एक वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में एक लग्जरी वैनिटी वैन दिख रही हैं, जो किसी आलीशान घर जैसी लग रही है। इसमें हर सुविधा है। इस वीडियो में दिखाई गई वैनिटी के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की है। सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन के लिए उन्हें ये वैनिटी मिली है।
लग्जरी वैनिटी को देखकर सोशल मीडिया पर शिवांगी के फैस ने भी रिएकेट किया है। वह शिवांगी के लिए काफी खुश हैं। जहां तक बात शिवांगी की है तो उन्होंने इस वैनिटी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वैनिटी सच में शिवांगी के लिए है।
ये हीरो सीरियल में आएगा नजर
सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में शिवांगी जोशी के साथ हर्षद चोपड़ा नजर आएंगे। इन दोनों को रोमांटिक सीरियल में देखने के लिए फैंस बेताब है। जब इस सीरियल का प्रोमो रिलीज हुआ था तो फैंस ने खूब प्यार बरसाया था। इस सीरियल को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।