नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 के पास एक पराठे वाले दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि दुकानदार ने उसके पास रखे कुछ पैसे भी लूट लिए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों के लोग थाना सेक्टर-58 में पहुंचे, तथा आपस में समझौता कर लिया, लेकिन आज सुबह पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उसके साथ मारपीट और लूट हुई, लेकिन पुलिस ने जबरन समझौता करवा दिया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि बहलोलपुर गांव में रहने वाला मुकेश कुमार मिश्रा ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने कहा है कि वह सेक्टर-62 के पास से बीती रात को आ रहा था। उस समय कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसने झगड़ा करने से लोगों को रोका तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी जेब में रखे 25 हजार रुपए ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने थाने में उससे जबरन समझौता करवा दिया।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाने वाले युवक ने थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के साथ जो लोग रात के समय समझौता करवाने आए थे, उनका भी मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि पीड़ित देर रात को सेक्टर 62 स्थित पराठे की दुकान पर खाना खाने आया था। उसने खाने मंे पराठे की डिमांड की लेकिन दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गई है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।