मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ विकास परिषद विधेयक पारित होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष, पर्यटन मंत्री सहित विधानसभा सदस्यों का आभार जताया। शहर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर उनके द्वारा प्रस्तावित शुकतीर्थ विकास परिषद विधेयक व अयोध्या धाम विकास परिषद तथा देवीपाटन धाम विकास परिषद विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ के सर्वांगीण विकास तथा यहाँ पर्यटन विकास को बढावा दिये जाने हेतु शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन समस्त जनपदवासियों की अपेक्षा व आकांक्षा के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि शुकतीर्थ के साधु-संतों, ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों, पर्यटकों द्वारा यहाँ वृहत विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की निरंतर मांग की जाती रही है।
शुकतीर्थ का विकास हमारी प्राचीन संस्कृति, धरोहर व परंपरा के संरक्षण एवं विकास में योगदान देगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इन विधेयकों के सर्व समिति से पारित होने पर मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।