नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में डेट सीलिंग बिल को मंजूरी मिलने का असर ग्लोबल मार्केट में साफ-साफ नजर आने लगा है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट 2.12 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुआ था। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। आज एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक 1.07 प्रतिशत से लेकर 2.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। डाओ जोंस पिछले कारोबारी सत्र में 701.19 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,762.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.45 प्रतिशत उछल कर 4,282.37 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 139.78 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,240.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार मजबूत नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 117.01 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की छलांग लगाकर 7,607.28 अंक के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 133.26 यानी 1.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,270.69 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 197.57 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,051.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज लगातार मजबूती बनी हुई है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 8 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज छुट्टी होने की वजह से कारोबार नहीं हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 75.50 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,704.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 528.16 अंक यानी 1.68 प्रतिशत उछल कर 32,052.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,189.48 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 123.25 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 19,073.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.42 प्रतिशत की छलांग लगाकर 16,776.83 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ फिलहाल 2,617.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,640.30 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,232.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।