Thursday, December 12, 2024

पटपड़गंज सीट से भागने के पीछे सिसोदिया को हार का डर : इम्प्रीत सिंह बख्शी

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। वह वर्तमान में पटपड़गंज सीट से विधायक हैं। सिसोदिया के सीट में बदलाव पर प्रतिक्रियाओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को आईएएनएस से भाजपा नेता इम्प्रीत सिंह बख्शी से बातचीत की। इम्प्रीत सिंह बख्शी ने आईएएनएस से कहा कि जंगपुरा की जनता उन्हें कोई राहत नहीं देगी।

सिसोदिया की सरकार और पार्टी दोनों ही दिल्ली के विकास के नाम पर पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। जिस आदमी ने गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिदों और चर्च के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसने हर माता-बहन को शराब के लिए धकेलने के लिए ‘पिंक ठेले’ खोले, उसे किसी भी क्षेत्र की जनता द्वारा माफ नहीं किया जाएगा। सिसोदिया और उनकी पार्टी ने शिक्षा के नाम पर शराब बेचने का काम किया, जिसके कारण उन्हें ‘शराब माफिया’ का टैग मिला। सिसोदिया से अब दिल्ली के लोग नफरत करने लगे हैं और इस बार वह हार का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने पटपड़गंज से भागने का फैसला लिया है। जंगपुरा की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

पटपड़गंज से भागने के पीछे सिसोदिया को हार का डर था, क्योंकि वहां की जनता उनकी सरकार से नाखुश थी। जंगपुरा में सिसोदिया के खिलाफ काफी एंटी इनकंबेंसी है, क्योंकि पिछले विधायक न तो सीवर बनवा पाए, न साफ पानी मुहैया करवा पाए और न ही सड़कों की मरम्मत कर पाए। इसके कारण स्थानीय लोग सिसोदिया से नाराज थे और उनका वहां से भागना तय था। सिसोदिया ने शिक्षा मॉडल के नाम पर दिल्ली को धोखा दिया और असल में शराब के कारोबार से अपनी राजनीति को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में कोई भी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं। उनका कहना था कि केजरीवाल और सिसोदिया की सरकार ने दिल्लीवासियों को सिर्फ वादों से भर दिया, लेकिन किसी भी मुद्दे पर काम नहीं किया। सिसोदिया और केजरीवाल को शीश महल में बैठने का सपना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि दिल्ली की जनता अब उनके झूठे वादों को नहीं मानेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय