Sunday, April 20, 2025

भाई का तिलक करने जा रही बहन व बेटी की सड़क हादसे में हुई मौत 

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम उरई-राठ मार्ग ग्राम मुहम्मदाबाद के पास जियो पेट्रोल पंप के सामने बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मां बेटी की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा है।

ग्राम ऐरी निवासी सुरेंद्र पाल भाईदूज के पर्व पर 3ृृृ0 वर्षीय पत्नी उमा को लेकर पनारी जिला झांसी पत्नी के मायके जा रहा था। उसके साथ सात वर्षीय पुत्री अंशिका भी बाइक पर सवार थी। सुरेंद्र पाल जैसे ही जियो पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने वहां से पेट्रोल भरवाया इसके बाद वह उरई की तरफ मुड़ने लगा। मुड़ते समय राठ की तरफ से उरई जा रही बस ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार दंपति व पुत्री सड़क पर गिर गए।

जिसमें सुरेंद्र पाल हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जबकि पत्नी उमा व बेटी अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस समेत मौके से भाग गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुरेंद्र पाल गांव में रहकर खेती करने के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। थाना प्रभारी ने कहा कि बस चालक का पता किया जा रहा है जिससे कि कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की बैठक और विराट कवि सम्मेलन में जुटा जाट समाज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय