गाजियाबाद। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही। रविवार की शाम पांच बजे वसुंधरा का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। जबकि संजय नगर का एक्यूआई 380 और इंदिरापुरम का एक्यूआई 350 के ऊपर ही रहा। गाजियाबाद में सबसे अधिक खराब हालात लोनी और साहिबाबाद के हैं। लोनी का एक्यूआई लगातार 400 के ऊपर बना हुआ है। आज सोमवार को एक्यूआई 400 पार जाने की संभावना है।
मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !
गाजियाबाद में प्रदूषण के साथ अब कोहरे का डबल अटैक होगा। मौसम विभाग ने घना कोहरा व स्मॉग छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। आसपास के इलाकों में प्रदूषण के साथ कोहरे का डबल अटैक होने वाला है। पिछले चार दिन से गाजियाबाद के ऊपर धुंध की मोदी चादर छाई हुई है। लगातार पांच दिनों से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। सीपीसीबी के मुताबित, रविवार को आठ बजे आनंद विहार के आसपास के इलाके में एक्यूआई 457 था।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
मौसम विभाग ने आज सोमवार को घना कोहरा व स्मॉग छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम में बदलाव के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह से लेकर रात तक स्मॉग की चादर छाई हुई है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ स्मॉग बढता चला गया। इससे लोगों को सांस लेने के साथ आंखों में जलन महसूस हुई।