Tuesday, April 8, 2025

मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी के बैंक आफ बड़ौदा से चेक चोरी, छः बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधी कालोनी शाखा के चेक बॉक्स से तीन व सिविल लाइन क्षेत्र के एक बैंक से दो चेक चोरी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपी पकड़े थे।

 

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बैंक से चेक चोरी कर भुगतान प्राप्त करने वाले गिरोह के दो सदस्यों कुलदीप व प्रशांत के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। चुराए चेक के कंप्यूटर से क्लोन बनाकर बैंक में जमा कर भुगतान लिया जाता था।

 

सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि नई मंडी के बैंक आफ बड़ौदा की गांधी कालोनी शाखा के चेक बॉक्स से तीन व सिविल लाइन क्षेत्र के एक बैंक से दो चेक चोरी हुए थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस की जांच पड़ताल में छह आरोपी बुलंदशहर के गांव ककौड निवासी कुलदीप, कासगंज के धूमरी रोड पटियाली निवासी प्रशांत व हरीओम व अंकित, फरीदाबाद के वल्लभगढ़ निवासी दीपक सैनी तथा कानपुर के खंडवार नोबस्ता सचान विहार निवासी राजीव, प्रकाश में आए थे।

 

सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन लाख से ज्यादा रुपये बरामद हुए थे। कुलदीप व प्रशांत के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि अन्य चार आरोपियों के खिलाफ पहले ही यह कार्रवाई की जा चुकी है। सभी आरोपी जेल में हैं। आरोपियों के खिलाफ इसी अपराध में शामली, सहारनपुर, बागपत, बरेली, गाजियाबाद आदि जनपदों में भी मुकदमे दर्ज है।

 

सीओ ने बताया कि प्रशांत कंप्यूटर की जानकारी रखता है। वह चुराए चेक के क्लोन बनाता था। आरोपियों की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय