Thursday, November 21, 2024

पीलीभीत में दुष्कर्म पीड़िता से SO ने कहा- जहर खा लो, उसने खा लिया,एसओ सस्पेंड, अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

पीलीभीत – पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या के मामले में अमरिया थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया और प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

पुलिस के अनुसार क्षेत्राधिकारी (सीओ) की जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह को लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।

एसपी ने अमरिया थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये और निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार को अमरिया का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दुष्कर्म का शिकार हुई युवती के शव को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द खाक कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरिया क्षेत्र की 28 वर्षीय एक युवती ने छह नवंबर को थाने में जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज, पीलीभीत में भर्ती कराया और हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान का युवती का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सार्वजनिक हुआ, जिसमें वह यह कहती दिख रही है कि उसे जहर खाने के लिए थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने उकसाया।

वायरल हो रहे वीडियो में युवती कह रही है कि एसओ ने मेरी जान ले ली है। उन्हीं ने कहा था कि जगह खा लो, हम देख लेंगे। कोई तो मुझे बचा तो… यह वाक्य कहते हुए युवती ने अंतिम सांस ली है। जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर युवती को पीलीभीत से बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया गया था। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

वायरल वीडियो सरकार तक पहुंचा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर खुदकुशी करने के मामले को लेकर सरकार को घेरते हुए ‘एक्स’ पर तंज कसा था।

यह प्रकरण उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने प्रकरण में क्षेत्राधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी और उसके बाद कार्रवाई की।

पीड़िता के परिजनों ने निलंबित पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजे जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय