Wednesday, January 1, 2025

दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान

नारी सौन्दर्य में चार चांद लगाने वाले बालों के प्रति थोड़ी-सी भी असावधानी दिखाई नहीं कि उससे संबंधित कोई न कोई समस्या उत्पन्न हो उठती है। बालों का झडऩा, बालों का सफेद होना, बालों में रूसी होना, जुएं होना आदि के साथ बालों का दो मुंहे होना भी एक आम समस्या है।

दो मुंहे बाल वैसे तो कोई गम्भीर समस्या नहीं है लेकिन इस समस्या को नजऱ अंदाज़ करना इसे और भी गंभीर बना देता है। दो मुंहे बालों की समस्या आम होने पर भी बहुत-सी नारियां इससे अनभिज्ञ हैं और यही कारण है कि उनके बालों का विकास अवरुद्ध हो जाता है और बाल निर्जीव होकर गिरने लगते हैं।

दो मुंहे बाल जहां देखने में अनाकर्षक लगते हैं वहीं इस समस्या को गंभीरता से न लेने पर यह समस्या और भी विकसित रूप में परिवर्तित होना आरम्भ हो जाती है। दो मुंहे बाल बालों के छोर पर पाये जाते हैं जो कि अंग्रेज़ी के ‘वाई अक्षर की तरह नजऱ आता है। दो मुंहे बाल सूखे बालों में अधिक पाये जाते हैं। यदि दो मुंहे बालों के कारणों पर ध्यान दिया जाए तो काफी हद तक यह समस्या उत्पन्न नहीं होने पाएगी-

दो मुंहे बालों के कारण
– शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी
– नियमित रूप से बालों की कटिंग न होना।
– कंडीशनिंग करते समय बालों के सिरों की उपेक्षा करना।
– कैमिकल व लोशनों का बालों पर अधिक प्रयोग करना।
– हेयर ड्रायर व पर्मिंग का अधिक प्रयोग।
– बढ़ती हुई उम्र भी बालों को प्राकृतिक रूप से ड्राय कर उन्हें डेमेज करके दो मुंहे बालों की समस्या को उत्पन्न करती है।
– धूप व अधिक कंघी करना भी दो मुंहे बालों की समस्या का कारण बनता है।
– स्कैल्प में से निकलने वाले सीबम (एक प्रकार का तेल) का बालों के छोरों तक न पहुंचना।

– दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान*
– मेंहदी का कंडीशनर के रूप में प्रयोग करना चाहिए।
– दो मुंहे बालों की तत्काल कटिंग करनी चाहिए।
– बालों की नियमित ट्रिमिंग करवाते रहना चाहिए।
– कंडीशनिंग करते समय बालों के सिरों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
– मेथी दाने के साथ मेंहदी का प्रयोग करना चाहिए।

– सप्ताह में एक या दो बालों की कुनकुने तेल से मसाज करें।
– बालों को धोने के लिए कभी भी घटिया क्वालिटी के शैंपू का प्रयोग न करें।
– बालों में रासायनिक पदार्थों व लोशनों का प्रयोग अधिक न करें।
– केमिकल ट्रीटमेंट जैसे कलरिंग, पर्मिंग,ब्लीचिंग आदि करवाने से बचें।

– सूर्य के प्रकाश में अधिक समय तक रहने से बचे वहीं पॉल्यूशन के सम्पर्क में रहने से भी बचें ।
– बालों को बांधने के लिए रबड़ बैंड का प्रयोग कभी न करें।
– दो मुंहे बालों में नारियल के तेल का प्रयोग बहुत उपयोगी रहता है। इसके अतिरिक्त आप बादाम, अरंडी, ज़ैतून, आलिव ऑयल का प्रयोग भी दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान करता है।
(डॉ. फौजिया नसीम ‘शाद-विभूति फीचर्स)

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय