Wednesday, November 6, 2024

मोदी सरकार की शिक्षा नीति से भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर : सोनोवाल

नयी दिल्ली।  पत्तन, पोते परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि देश में शिक्षा क्षेत्र में जबरदस्त सुधार हुआ है तथा इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की अहम भूमिका है जिसने भारत को ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर अग्रसर किया है।

सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 78वें और डिब्रू कॉलेज के 62वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान छात्रों से बातचीत में कहा कि समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में हर डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। असम मेडिकल कॉलेज की विरासत सुरक्षित हाथों में है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस विरासत को आगे बढ़ाकर लोगों के जीवन को शारीरिक और मानसिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकेगा।

असम मेडिकल कॉलेज को आदम तथा पूर्वोत्तर का गौरव बताते हुए उन्होंने कहा कि विश्व स्तर के डॉक्टर और शोधकर्ता बनने में इस कॉलेज की प्रतिभाओं को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए असम सरकार से 300 करोड़ रुपये की सहायता के अलावा क्षेत्रीय सांसद के रूप में वह इसकी क्षमता को बढ़ाने में योगदान देने को प्रतिबद्ध है।

समकालीन चिकित्सा पद्धति में उत्कृष्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सदियों पुरानी पारंपरिक औषधीय प्रणाली तन और मन को स्वस्थ बनाने में कारगर सिद्ध हुए हैं। दुनिया को भारत ने योग दिया है जो पूरी मानवता के स्वास्थ्य और मन को स्वस्थ बना रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय