Sunday, September 29, 2024

सपा नेता की 142 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कॉलेज भी शामिल, हज़ारों छात्र-छात्राओं में चिंता भी बढ़ी

हमीरपुर । पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को सपा नेता एवं उनके परिजनों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 142  की चल अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

हमीरपुर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे सहित उनके पुत्र सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कालेज तथा किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय के प्रबंधक दीपक शिवहरे एवं छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु शंकर शिवहरे की सम्पति शामिल है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि केशव बाबू शिवहरे के ऊपर विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों में 22 अभियोग पंजीकृत हैं। उनके पुत्र दीपक शिवहरे पर 12 व भाई विष्णु शंकर शिवहरे पर नौ अभियोग पंजीकृत हैं। इन लोगों ने कूटरचित ढंग से छल, कपट, दबंगई के जरिए समाज के कमजोर लोगों की संपत्तियों को हथियाने का काम किया है। इन लोगों ने बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री कर तथा खनिज संपदा के अवैध कारोबार एवं कमजोर तबके को भय दिखाकर अकूत चल अचल संपत्ति अर्जित की है। विगत दिनों सिसोलर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके अलावा तमाम आपराधिक मुकदमों एवं संगठित गैंग बनाकर समाज में भय और दबंगई की दम पर अर्जित की गई संपत्तियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

जिसमें केशवबाबू शिवहरे, विष्णु शिवहरे और दीपक शिवहरे आदि द्वारा अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम बनाई अवैध संपत्ति को प्रशासन ने जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 16 वाहन, जनपद महोबा में एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 26 वाहन, आर्यावर्त बैंक मौदहा, आर्यावर्त बैंक महोबा, भारतीय स्टेट बैंक मौदहा, एचडीएफसी बैंक सुभाष नगर महोबा, बैंक ऑफ बडौदा मौदहा में जमा धन, कबरई जनपद महोबा में स्थित पांच क्रेसर प्लांट सिसोलर व मकरांव में स्थित तीन कॉलेज, कस्बा मौदहा में स्थित पांच भवन, बांदा शहर व अतर्रा कस्बा में कुल चार भवन, लखनऊ गोमती नगर में स्थित मकान, महोबा में स्थित व्यवसायिक कृषि जमीन, मौदहा में स्थित जमीन इन सभी को मिलाकर 1 अरब 42 करोड़ 45 लाख 64585 रुपये की चल अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौदहा एसडीएम राजेश कुमार मिश्र, सीओ हमीरपुर सदर राजेश कमल, सीओ मौदहा विवेक यादव, तहसीलदार मौदहा बलराम गुप्ता, सदर हमीरपुर कोतवाली प्रभारी दूर्ग विजय सिंह, मौदहा कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है। वहीं इस बड़ी कार्रवाई के बाद उन हजारों छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों तथा तमाम स्टॉफ को अपने भविष्य की चिंता सता रही है जो कि सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कालेज और किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय एवं इंटर कालेज से संबंधित हैं।

पुलिस का मानना है कि तीनों अभियुक्तों ने लोगो को भय व नशे का अवैध कारोबार कर अवैध संपत्ति हासिल की है। बीते दिनों पढोरी निवासी पीड़ित ने दीपक शिवहरे पर भूमि को दान पत्र में जबरन दान करवाए जाने की पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद दीपक शिवहरे, केशव बाबू शिवहरे व विष्णु शिवहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कई महीने से तीनो जेल मे ही है।

पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों दीपक शिवहरे सहित चाचा विष्णु शिवहरे व पिता केशव बाबू शिवहरे की प्रॉपर्टी कुर्क की कार्रवाई की है। कुर्क की कार्यवाही में अवैध 42 वाहन, पांच बैंक खाते, 5 क्रेशर
प्लांट, 3 कॉलेज बिल्डिंग, 350 बीघा जमीन सहित लखनऊ, महोबा और बांदा में 12 रिहायशी मकान सीज कर दिये है।

उन्होने बताया कि केशव बाबू शिवहरे पर 22, दीपक शिवहरे पर12 तथा तीसरे अभियुक्त विष्णु शिवहरे पर कुल 9 मामले दर्ज हैं। तीनो अभियुक्त पहले से ही जेल में है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय