कानपुर। महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथी गैंगस्टर शौकत पहलवान की संपत्तियों पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने उसके ग्वालटोली स्थित पांच मंजिला फ्लैट को सील किया है। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात थी।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई लगातार दूसरी दिन भी जारी है। पुलिस ने शानिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथी शौकत पहलवान की ग्वालटोली स्थित प्रॉपर्टी को सील किया है।
यह संपत्ति शौकत के बेटे शेखू के नाम पर है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस ने जाजमऊ स्थित 20 करोड़ की संपत्ति को सील किया था। दो दिन में कुल 23 करोड़ रुपये की संपत्ति सील की गई है।
अस्सी वर्ग गज में बने है पांच फ्लैट
पुलिस ने मुनादी कराकर पहले फ्लैट में रह रहे लोगों को आगाह किया। पुलिस के मुताबिक, 80 वर्ग गज में 5 फ्लैट बनाए गए हैं। जब पुलिस ने जांच की तो इसमें एक भी फैमिली नहीं रह रही थी। जब सील करने की कार्रवाई अमल में लायी गई तो यहां पर मोहम्मद सफी और मोहम्मद हासिम परिवार के साथ फ्लैट में रह रहे थे।
पुलिस की सख्ती के आगे दाेनों परिवार मकान 10 मिनट के अंदर खाली करके चले गए। फैमिली के पास गृहस्थी भी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, लोगों ने कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखाया।
शौकत पहलवान ने कमाई करोड़ों की संपत्ति
पुलिस ने गैंग में सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान को भी शामिल किया था। पुलिस के मुताबिक अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई। हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त होनी हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत ही पुलिस संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई कर रही है। शौकत पहलवान और विधायक इरफान सोलंकी कारोबार में भी पार्टनर रहे हैं।
200 करोड़ रुपये की सम्पत्ति चिन्हित
संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक और उनके गैंग के साथियों की करीब 27 प्रॉपर्टी को चिह्नित किया गया है। इनकी कुल कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। सभी संपत्तियों को सील किया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को ग्वालटोली स्थित संपत्ति को सील किया गया है।