Wednesday, December 18, 2024

महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव सपा लड़ेगी अकेले – अबू आजमी

नागपुर। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने दावा किया कि बीएमसी का चुनाव सपा अकेले लड़ेगी। महाविकास अघाड़ी से पूरी तरह से किनारा करने को लेकर अबू आजमी ने कहा, हम सेक्युलर लोग हैं। बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया, ऐसा करने वाले लोगों को कोर्ट अपराधी मानता है, वहीं कुछ लोग कहेंगे क‍ि हम उनको बधाई देना चाहते हैं।

 

योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट

यह संविधान के खिलाफ है और ऐसे लोगों के साथ समाजवादी पार्टी नहीं रह सकती है। उन्होंने बताया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस पर बात हो गई। बीएमसी का चुनाव सपा अकेली लड़ेगी। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठ रहे मुद्दे को लेकर सपा नेता ने कहा, “मंगलवार को हमने बस ड्राइवरों का मुद्दा उठा। कुर्ला में एक बस एक्सीडेंट में 43 लोग घायल हुए और 8 की मौत हुई। पता चला कि ड्राइवर एक्सपर्ट नहीं था और और उसकी ट्रेनिंग सही तरीके से नहीं हुई थी। वहीं, मेरे क्षेत्र मानखुर्द शिवाजी नगर में हुए एक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिखाया कि बस रोकर शराब खरीदी जा रही है। कई लोगों ने दिखाया कि बस की सीट के नीचे शराब की बोतल है।

 

 

अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !

 

 

ऐसे में यह लापरवाही है और लोगों की जान जा रही है। हमारी मांग है कि जो कंपनी ड्राइवर को ट्रेनिंग दे रही है, उसको ब्लैकलिस्ट करो और हत्या का मुकदमा चलाओ।” महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार की नाराजगी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा, अजित पवार महायुति का एक हिस्सा हैं। वो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन कहीं दिख नहीं रहे हैं। मंत्रियों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा, यह फैसला मुख्यमंत्री का होता है। उन्हें अच्छे से पता होगा कि उनके लिया क्या बेहतर है। मेरा कहना है कि जो भी आएं, वो समाज के सभी लोगों के साथ इंसाफ करें, जैसा शपथ उन्होंने लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय