मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में विशेष नामांकन अभियान के संचालन हेतु जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालयों में नामांकन बढाये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली गई।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से अभिभावकों व छात्रों से संपर्क कर जीआईसी/जीजीआईसी में नामांकन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत होने वाले कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक पीएम श्री विद्यालयो का निरीक्षण करें।
इस अवसर पर बीएसए आशा चौधरी सहित जीआईसी/जीजीआईसी के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।