Sunday, April 13, 2025

जनपद स्तर पर प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करें सुनिश्चित-आयुक्त

मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारी जनपद स्तर पर प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा की जाये। सभी आरसी ऑनलाईन की जाये। उन्होंने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने लम्बित मामलों को लक्षित करते हुये शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जाये। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाये शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करते हुये मौके पर जाकर सत्यापन कर निस्तारण सुनिश्चित करें।

संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

 

 

आयुक्त द्वारा स्टाम्प एवं पंजीकरण फीस, अलौह खनन तथा धातुकर्म, वाणिज्य कर/जीएसटी, संग्रह अमीनों द्वारा की गई वसूली, न्यायालय वाद, उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा-80 के अंतर्गत दायर वादो का विवरण, मत्स्य पालन पट्टे का सुसंगत विवरण, स्वामित्व योजना की प्रगति, रीयल टाइम खतौनी की वर्तमान स्थिति, फार्मर रजिस्ट्री के कार्य क्री प्रगति, तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण का माहवार विवरण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाये जाने तथा मत्स्य पालन पट्टे की सूचना पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये।

 

अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

 

इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिक प्रभाग राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  यूपी में आंधी पानी ने मचायी तबाही, 22 की मौत, फसलों को भी पहुंचा बड़ा नुकसान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय