मेरठ। 4 दिसम्बर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किया विशेष रोजगार मेला लगाया जाएगा। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा 04 दिसम्बर 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में विशेष रोजगार मेले का ऑफलाईन आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स, प्रा०लि०, गाजियाबाद के एच०आर०/प्रतिनिधि साक्षात्कार कर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे।
सेवायोजन पोर्टल (Sewayojan.up.nic.in) पार्टल पर पंजीकत अभ्यर्थी रोजगार मेले हेतु ऑफलाईन/ऑनलाईन/आवेदन करने पर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी भी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वो दिनांक-04 दिसम्बर 2023 के रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं, उनका मौके पर ही पंजीयन किया जायेगा।
उक्त कम्पनी हैल्पर, मशीन ऑपरेटर के लगभग 400 पदों हेतु साक्षात्कार कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करेगी। वेतन प्रतिमाह रू0 10000-10700 होगा। रोजगार मेले में पुरूष अभ्यर्थी ही प्रतिभाग करेंगे।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी 03 रिज्यूम, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड (एक्स-10) एवं अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार हेतु व्यवस्थित पहनावे का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। रोजगार मेले की समस्त प्रक्रिया निःशुल्क सम्पन्न की जायेगी।