Monday, January 6, 2025

निकाय चुनाव को लेकर सपा का बड़ा एलान, बागपत और बड़ौत से नहीं लड़ेगी चुनाव

बागपत। जनपद निकाय चुनाव को लेकर रालोद ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल वितरित कर दिए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को बड़ा एलान करते हुए बड़ौत और बागपत में अध्यक्ष पद पर चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी। दरअसल इन दोनों ही सीटों पर पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन करेगी।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी केऑफिशियल ट्विटर पेज से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि बड़ौत और बागपत में समाजवादी पार्टी स्थानीय नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी और राष्ट्रीय लोक दल का समर्थन करेगी।

रालोद की बात करें तो आरएलडी ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांट चुकी है। साथ ही कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। रालोद ने बागपत नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट, खेकड़ा नगर पालिका से रंजीता धामा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। जिसमें सोमवार को रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बागपत नगर पालिका से प्रत्याशी राजुद्दीन एडवोकेट व खेकड़ा से निकाय चुनाव के लिए सिम्बल दिया गया है।

निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इसको लेकर तीनों तहसीलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। अध्यक्ष पद के लिए 42 नामांकन पत्र और सभासद पद के लिए 256 नामांकन पत्र खरीदे गए।

डीएम राजकमल यादव, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तीनों तहसीलों में निरीक्षण किया। पहले दिन अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा 11 नामांकन पत्र खरीदे गए, जबकि बड़ौत के लिए सात नामांकन पत्र बिके।
नगर पालिका बागपत : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र खरीदे गए, जबकि सभासद पद के लिए 44 नामांकन पत्र बिके।
नगर पालिका बड़ौत : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन सात नामांकन पत्र की बिक्री हुई, जबकि सभासद पदों के लिए 89 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नगर पालिका खेकड़ा : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र खरीदा गया, जबकि सभासद पदों के लिए 38 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11 नामांकन पत्र बिके, जबकि सभासद पदों के लिए नौ नामांकन पत्र बिके।
नगर पंचायत अमीनगर सराय : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र, जबकि सभासद पदों के लिए आठ नामांकन पत्र बिके।
नगर पंचायत टीकरी : अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया, जबकि सभासद पदों के लिए तीन नामांकन पत्र बिके।
नगर पंचायत दोघट : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि सभासद पदों के लिए चार नामांकन पत्र खरीदे गए।
नगर पंचायत छपरौली : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सात नामांकन पत्र, जबकि सभासद पदों के लिए 28 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नगर पंचायत रटौल : नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच जबकि सभासद पद के लिए 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!