Wednesday, March 26, 2025

मेरठ में लाइन ठीक करते संविदाकर्मी की करंट से मौत, एसएसओ निलंबित

मेरठ। हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर में विद्युत लाइन पर काम करते समय करंट से झुलसकर संविदाकर्मी संदीप (34) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचकर हंगामा किया। शव बिजलीघर पर रखकर एसएसओ पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसओ के निलंबन, संविदाकर्मी की पत्नी को नौकरी और परिवार की आर्थिक मदद के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद शव उठने दिया गया।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

 

गांव में सुबह करीब विद्युत लाइन में फाल्ट से आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर संविदाकर्मी संदीप लाइन ठीक करने पहुंचा। विद्युत उपखंड केंद्र हस्तिनापुर में तैनात एसएसओ ओमप्रकाश से फोन पर शटडाउन लेकर संदीप खंभे पर चढ़ा तो करंट से झुलस गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एसएसओ ने गणेशपुर की बजाय रहमापुर का शटडाउन कर दिया। एसएसओ की लापरवाही से संदीप करंट से बुरी तरह झुलस गया। विद्युत उपखंड केंद्र के जेई बिजेंद्र कुमार और एक्सईएन भूपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सीएचसी पहुंचे।

 

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

उन्होंने एसएमओ ओमप्रकाश पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस शव ले जाने लगी तो ग्रामीण भड़क गए और अधिकारियों के न आने तक शव नहीं उठने दिया। इसके बाद ग्रामीण शव लेकर विद्युत उपखंड केंद्र पहुंचकर धरने पर बैठ गए। एसडीएम अंकित कुमार, सीओ अभिषेक पटेल भी पहुंचे। अधिकारियों ने विभाग के अधिकारी और पीड़ित परिजनों व सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जयंत से बातचीत की। परिजनों की कुछ मांगों को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मान लिया, अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय