मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को होली पर्व व जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता
एसएसपी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आमजन से संवाद कर सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए होली व नमाज का आयोजन करें, ताकि जनपद में अमन-चैन बना रहे।
उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बरतने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सकें।