Wednesday, April 2, 2025

खाद्य तेलों में टिकाव, दाल-दलहन में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज दिल्ली थोक बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि दाल-दलहन में और अनाज के भाव में मिलाजुला रुख रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में नवंबर का पाम ऑयल वायदा एक रिंगिट बढ़कर 3607 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह नवंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.34 सेंट की तेजी लेकर 51.66 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चना 50 रुपये, दाल चना 50 रुपये और मूंग दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई जबकि मसूर दाल 100 रुपये और उड़द दाल 400 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। वहीं, अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिकी रही।

अनाज : अनाज मंडी में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान चावल 100 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि गेहूं के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय