Monday, February 24, 2025

शामली के लिसाढ में राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का समापन

शामली। जनपद के गांव लिसाढ में आयोजित दो दिवसीय 47 वीं जूनियर बालक पुरुष जोन ओपन राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2024 के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस. शाक्य, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी, एवं उप क्रीड़ा अधिकारी शामली अश्विनी कुमार त्यागी रहें।

 

आयोजित प्रतियोगिता में सुनील कुमार जिला कबड्डी सचिव सहारनपुर, ईश्वर पाल सिंह उपाध्यक्ष प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, जिला कबड्डी सचिव ओम सिंह वर्मा, जोन ए प्रभारी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमवीर सिंह, प्रधान भारसी संदीप, रविंद्र कनियान, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज लिसाढ रणधावा मलिक, सुक्रपाल, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, बाबा राजेंद्र सिंह, गोपाल, हरबीर मलिक, जिला कबड्डी सचिव मुजफ्फरनगर रामपाल, बिट्टू, यशपाल प्रविन्द्र,का प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के फाइनल में जनपद मुजफ्फरनगर ने जनपद बिजनौर को 16-37 से हराकर मुजफ्फरनगर चैंपियनशिप बनी।

 

 

प्रतियोगिता में निम्न टीमों ने स्थान प्राप्त किया। प्रथम जनपद मुजफ्फरनगर, द्वितीय बिजनौर, तृतीय सहारनपुर, चतुर्थ शामली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये होनहार कबड्डी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की वह सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय