मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित उर्दू विभाग में सात अप्रैल को ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन रद्द कर दिया गया है। ईद मिलन कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गया है।
मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल
बताया गया है कि छात्र नेता विनीत चपराना ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से कहा कि शिक्षा के मंदिर को इस तरह के कार्यक्रमों से दूर रखा जाए। उर्दू विभाग में ईद मिलन का कार्यक्रम किया जा रहा है तो होली मिलन का कार्यक्रम भी करना चाहिए था। विवि में सभी धर्मों के लिए समान अवसर एवं सभी की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। विनीत चपराना ने चेतावनी दी थी कि ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो वह सीसीएसयू के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।