मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर अवैध शस्त्र व चोरी में गया माल बरामद किया है।
दिनांक 22 अगस्त को वादी की दुकान में घुसकर वादी को बन्धक बनाकर डरा-धमका कर वादी की दुकान से करीब तीन लाख रूपये नकद तथा 40 तौले सोने की ज्वैलरी लूटकर ले जाने के आधार पर बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा अभियुक्त मौ0 जकी पुत्र मौं0 सफी निवासी पुरानी तहसील तोपची बाडा थाना कोतवाली जनपद मेरठ, सरफराज पुत्र शाकिर निवासी तोपचीबाडा पुरानी तहसील थाना कोतवाली जनपद मेरठ और मजहर पुत्र मोहसीन निवासी जाटव गेट बनिया पाडा चौकी के पीछे थाना कोतवाली जनपद मेरठ को मय लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त असलम पुत्र युसूफ निवासी बनी सराय थाना कोतवाली मेरठ द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त असलम पुत्र युसूफ निवासी बनी सराय थाना कोतवाली मेरठ को माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत कराया गया। आज अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त असलम ने चिन्दौडी पुलिया से जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे सफेद सीमेन्ट के बिजली के खम्बे की जड में खडी झाडियों में मिट्टी में दबा एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला निकालकर अभियुक्त असलम ने दिया। जिसमें चोरी किया गया माल और तमंचा व कारतूस बरामद हु