मुजफ्फरनगर। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका जी के नेतृत्व मे आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से उनके 44 लोधी रोड दिल्ली निवास पर मिलकर एक ज्ञापन दिया,
जिसमे सिखो के साथ हवाई अड्डों, मट्रो स्टेशन, स्कुल कॉलेज मे हो धार्मिक चिन्हो जैसे किरपान, कड़ा, पगड़ी पर भेदभाव एवं उत्पीड़न की रोक के लिये इस पर कोई कड़ा क़ानून बने, जिसमे सिखो के धार्मिक भावनाओ का निरादर रोका जा सके तथा राहुल गाँधी की विदेश मे सिखो की गई टिप्पणी पर एतराज उठाते हुये इसकी निंदा की गई!
इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ ही मुज़फ्फरनगर से श्री गुरु सिँह सभा प्रधान सरदार हरजीत सिँह गुराया, महासचिव सरदार धनप्रीत सिँह बेदी, सरदार सतपाल सिँह मान, खालसा दल प्रधान सरदार सतनाम सिँह हँसपाल एवं सरदार गुलशन सिँह शामिल रहे।