शामली। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने क्रिटिकल गैप्स योजनांतर्गत विकास भवन सभागार शामली के सुदृढ़ीकरण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभागार का निरीक्षण किया और वहां किए गए कार्यों की सराहना की।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. हरेन्द्र, जिला विकास अधिकारी प्रेम चंद, नमन जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभागार प्रशासनिक कार्यों और बैठकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा, जिससे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सुगमता आएगी।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सभागार की संरचना और सुविधाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सभागार का उपयोग सही तरीके से करें और भविष्य में आवश्यकतानुसार और भी सुधार किए जाएं।