Tuesday, April 15, 2025

हापुड़ में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर पुलिस पर किया पथराव, जमकर हुआ बवाल,कई हिरासत में…

हापुड़। हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में सोमवार देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों नें पथराव कर दिया। गांव स्थित एक भवन में बिना वैधानिक अनुमति के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगाया जा रहा था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को मिली तो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। तभी ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। सूचना मिलने के बाद अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

 

एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला सोमवार की देर रात रात का है, जब गांव स्थित एक भवन में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को बिना वैधानिक अनुमति के प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा था। जानकारी जैसे ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को मिली तो धौलाना एसडीएम, सीओ पिलखुवा और इंस्पेक्टर पिलखुवा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

 

तभी ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, पथराव के दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने किसी तरह खुद को बचाया, कंट्रोल रूम के माध्यम से अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बताया पुलिस टीम नें हालत पर काबू पाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

 

यह भी पढ़ें :  आगरा में करणी सेना की जनसभा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय