सहारनपुर। जनपद से वाराणसी जाने वाली रेलगाड़ियों का अयोध्या में स्टोपेज बनाए जाने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आज हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक ठाकुर सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र से उनके कार्यालय मंे मिले और उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं, जिसके उपरांत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी संख्या में राम भक्त 500 वर्षाे के संघर्षों के उपरांत अपने इष्ट देव प्रभु श्रीराम जी के बाल स्वरूप के दिव्य भव्य मंदिर में स्थापित होने के उपरांत दर्शन को लालायित हैं।
सहारनपुर उ.प्र. रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम स्टेशन होकर वाराणसी जाने वाली नौ रेलगाड़ियां चलती है, और वापिस आती है। लेकिन दुर्भाग्यवश इनका अयोध्या धाम स्टेशन पर स्टापैज नहीं है। इसलिए इन ट्रेनों का स्टोपेज अयोध्या धाम एवं अयोध्या कैट स्टेशनो पर कराया जाये। जिससे इस क्षेत्र की जनता सुगमता से अपने इष्ट देव भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने ट्रेनो का ब्यौरा देते हुए कहा कि अप ट्रेन 12332, 12318, 12238, 12326, 14524, 12356, 12358, 22356, 22318 एवं डाउन ट्रेन 12331, 12317, 12237, 12325, 14523, 12355, 12357, 22317, 22355 प्रमुख है।
इस अवसर पर प्रचार प्रमुख हर्ष डाबर ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिन्दू समाज के लिए यह विशेष उपहार होगा। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, मांगेराम त्यागी, रजत गोयल प्रदीप ठाकुर ललित दीक्षित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।