मुजफ्फरनगर। जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी महोदय के नेतृत्व में आम जनमानस की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण हेतु जिला स्तर पर जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में ऐप पर प्राप्त तहसील खतौली के ग्राम नावला में राशन डीलर के विरुद्ध ससमय राशन वितरित न करने की शिकायत पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति विभाग द्वारा जाँच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।