Monday, March 31, 2025

सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज: धमाकेदार एक्शन और भारी-भरकम डायलॉग्स से भरा मसाला एंटरटेनमेंट

मुंबई। सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इसे देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर में प्योर मसाला, मासी एंटरटेनमेंट, दमदार एक्शन, भारी-भरकम डायलॉग्स और इमोशनल ड्रामा की भरमार है। इसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील

 

‘जाट’ की कहानी साउथ इंडिया के एक गांव की है, जहां के खेतों से रहस्यमय तरीके से कई लाशें मिलती हैं। पता चलता है कि इस गांव में राणातुंगा नाम का एक बाहुबली है, जिसके नाम से ही लोग कांप उठते हैं। गांववालों पर उसके आतंक का साया मंडरा रहा है, और उसे रोकने के लिए सनी देओल के किरदार की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक दबंग पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं।

शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल

‘जाट’ सनी देओल और तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी का पहला कोलैबरेशन है। गोपीचंद के निर्देशन में फिल्म को साउथ इंडियन सिनेमा का टच मिला है, जो ट्रेलर में साफ झलकता है। फिल्म की कलर पैलेट से लेकर सिनेमेटोग्राफी तक, सब कुछ साउथ की बड़ी फिल्मों की याद दिलाता है।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल की बदसलूकी से आक्रोशित किसान, रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए भटक रही महिला किसान

फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने खलनायकों की भूमिकाएं निभाई हैं। ट्रेलर में इनकी एंट्री और विलेन के रूप में उनका अंदाज ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों से प्रेरित लगता है। खासकर जब एक बच्चा लाइन में खड़ा होकर ज़ोर से राणातुंगा का नाम चिल्लाता है, तो वो सीन ‘सलार’ या ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों की झलक देता है।

 

ट्रेलर में सनी देओल की इमेज को पूरी तरह भुनाने की कोशिश की गई है। उनके पुराने चर्चित डायलॉग्स और महा-पॉपुलर एक्शन सीन्स को थोड़ा ट्विस्ट देकर फिर से पेश किया गया है। जैसे, ‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने वाले आइकॉनिक सीन की जगह इस बार सनी बड़े से पंखे को उखाड़कर गुंडों की पिटाई करते दिखते हैं, जो फिल्म का पोस्टर सीन भी है।

 

फैंस ट्रेलर को देखकर खासे उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि सनी देओल का स्वैग और उनका दमदार एक्शन एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाला है।

कुल मिलाकर, ‘जाट’ का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है और फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना रहा है। अब देखना होगा कि सनी देओल की यह मासी एंटरटेनर बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय