नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि जब राजधानी में प्रदूषण की समस्या विकराल बनी हुई है, तो पटाखों पर सालभर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता? वर्तमान में दिल्ली में पटाखों पर केवल अक्टूबर से नए साल तक प्रतिबंध होता है, जिसके बाद प्रतिबंध हटा लिया जाता है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सख्ती से इसे लागू करने की मांग की है और कहा है कि 25 नवंबर से पहले इस पर फैसला लिया जाए।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “कोई भी धर्म इस प्रकार की गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता जिससे प्रदूषण फैले। पटाखों से होने वाले प्रदूषण का नागरिकों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है।” इससे पहले भी कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठाए गए कदमों पर हलफनामा दायर करने को कहा था।