Saturday, April 12, 2025

नोएडा प्राधिकरण ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण के लिए बढ़ाया समय, अब इस तारीख तक हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

 

नोएडा। नोएडा शहर के लोगों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण के लिए 15 फरवरी तक का समय सीमा बढ़ाया है। कुत्तों के पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी, लेकिन कई बार सर्वर डाउन होने, कुछ मामले अब तक लंबित होने, और जागरूकता के अभाव अधिक आदि कई मसले प्राधिकरण के पास आए। इस पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक बढ़ा दी है।

शहर में जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते-बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, नोएडा अथॉरिटी उन पर 16 फरवरी से जुर्माना लगाने की शुरुआत करेगी। जन स्वास्थ्य विभाग ने बैठक कर जुर्माना लगाने की शुरुआत करने को योजना बनाई है। साथ ही रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए सेक्टर व सोसायटी में कैंप भी लगवाने की तैयारी है। रजिस्ट्रेशन ‘नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन ऐप ‘ से घर बैठे भी किया जा सकता है। एक साल का रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये ऑनलाइन जमा करना होता है।

नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एस पी सिंह ने बताया कि 16 फरवरी से जुर्माना लगाने की शुरुआत होगी। फिर 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 500 रुपये रजिस्ट्रेशन धनराशि के साथ 200 रुपये जुर्माने  भी देने होंगे।

मार्च की पहली तारीख तक भी अगर कुत्ते-बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया  तो 700 रुपये फरवरी तक के जुर्माने समेत रजिस्ट्रेशन धनराशि जमा करनी होगी। इसके बाद मार्च में प्रतिदिन 10 रुपये का जुर्माना लगेगा।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में अवैध निर्माण रोकने गई टीम पर हमला, लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय