Sunday, February 23, 2025

सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता व विकास को दर्शाता है सूरत डायमंड बोर्स : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सूरत में सूरत डायमंड बोर्स के दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”

उल्लेखनीय है कि गुजरात में दुनिया के सबसे बडे़ ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। यह इमारत यूएस के पेंटागन से भी बड़ी है। 35 एकड़ में फैली यह इमारत 15 मंजिला है और इसमें 9 आयताकार इमारतें हैं। इसमें 131 एलिवेटर हैं। सूरत डायमंड बोर्स 65 हजार से अधिक हीरा पेशेवरों के लिए एक वन स्टॉप सेंटर होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय