Monday, December 23, 2024

खाटू श्याम जी के लिए नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण की मंजूरी, सीधी रेल लाइन बिछाने की है योजना

नयी दिल्ली- रेल मंत्रालय ने राजस्थान में सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी तीर्थ स्थल तक सीधी रेल लाइन बिछाने के लिए अंतिम स्थल सर्वेक्षण करने की मंजूरी दे दी है।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की राजस्थान के सीकर जिले में स्थित तीर्थ स्थल खाटू तक रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने अंतिम बिन्दु सर्वेक्षण को स्वीकृति दे दी है।

हजारों लाखों श्रद्धालु विभिन्न परिवहन माध्यमों से रोजाना खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रतिदिन लगभग 30 हज़ार भक्त आते हैं और चार से पांच लाख भक्त शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को आते हैं। एकादशी के अवसर पर 10 लाख श्रद्धालु आते हैं, जबकि मार्च के 15 दिवसीय मेले के दौरान 30 से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं। खाटू श्याम जी मंदिर तीर्थयात्रियों और भक्तों द्वारा सबसे अधिक दर्शन किये जाने वाले भारतीय मंदिरों में से एक है।

ट्रेन से आने वाले भक्त पहले रींगस पहुंचते हैं और उसके बाद स्थानीय परिवहन माध्यमों से खाटू श्याम जी पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत और विकास मिशन तथा सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था के केंद्रों को रेल लिंक से जोड़ने की नीति के तहत भारतीय रेलवे रींगस से खाटू श्याम जी तक करीब 20 किलोमीटर तक रेलवे लाइन बिछाने जा रही है।

सूत्रों के अनुसार सर्वेक्षण पूरा होने के बाद इस नई रेल लाइन पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय