नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने हाईटेक सिटी को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल की है। इसके लिए शहर में चार रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। जिनमें लोग बेकार प्लास्टिक और प्लास्टिक की खाली बोतलों के अलावा एल्युमिनियम कैन डाल सकेंगे। इन बेकार प्लास्टिक बोतलों से टीशर्ट, बैग और जैकेट बनाई जाएंगी। बेकार प्लास्टिक देने वालों को इसके बदले रिवॉर्ड कूपन मिलेंगे। जिनका प्रयोग शॉपिंग के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर किया जा सकेगा।
एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन सारनाथ गांगुली ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी मुहिम से जुड़कर एनपीसीएल ने नॉलेज पार्क चार, एक, टेकजोन-4 स्थित कार्यालय पर चार रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगाई है। शहर के लोग प्रयोग होने के बाद प्लास्टिक की खाली बोतलों और एल्युमिनियम कैन को इन मशीन में डाल सकते है।
बोतल डालने के समय लोगों को मशीन में अपना मोबाइल नंबर व अन्य सामान्य जानकारी देनी होगी। इससे बनने वाली टी-शर्ट और बैग को खरीदने का पहला मौका प्लास्टिक जमा करने वाले कूपन धारक को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों ने मशीनों में प्लास्टिक कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। इस प्लास्टिक कूडे को रि-साइकिल किया जाएगा।