शामली। जनपद में निकाय चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका है।जहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।सुबह से ही महिला पुरुष मतदाता बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस हवन में आहुति देने के लिए पहुंच रहे है।वही मतदान स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर जनपद शामली में गुरुवार को सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह अपने समय से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुकी है।जहा सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से महिला पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। जहा डीएम एसपी सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले को सेक्टर में बाटा गया है साथ ही थानों पर अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।वही जनपद में जो भी संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथ है उन पर विशेष सावधानियां बरती जा रही है।अभी तक जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है अगर कही कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।