Monday, April 21, 2025

विधि संकाय के छात्रों को मिले टैबलेट, सांसद ने कही ये बात

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज विधि अध्ययन संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएचडी एवं एलएलएम पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल (मेरठ-हापुड़ लोकसभा), कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता (पीवीसी), प्रो. भूपेंद्र सिंह (छात्र कल्याण अधिष्ठाता), प्रो. बीरपाल सिंह (कुलानुशासक), प्रो. कृष्ण कान्त शर्मा (विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग), कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, तथा डा. विवेक कुमार (समन्वयक, विधि अध्ययन संस्थान) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

 

संस्थान के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण की शुभकामनाएं दीं और उनके उचित उपयोग के लिए प्रेरित किया।

आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील

 

मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मानवता के दृष्टिकोण से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें। उन्होंने विधि के विद्यार्थियों से आवश्यकतानुसार नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की अपील की और कहा कि परिश्रम एवं सद्कर्म से ही सफलता प्राप्त होती है। सरकार द्वारा जो टैबलेट दिए जा रहे हैं उनका सदुपयोग करें। ज्ञान में वृद्धि कर समाज व देश के विकास में सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2047 विकसित भारत का संकल्प लिया है उसमें युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। हमारा देश सबसे युवा देश है।

यह भी पढ़ें :  अंबेडकर जयंती पर मेरठ कलेक्ट्रेट में गूंजा समानता का स्वर, डीएम ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय