Sunday, February 16, 2025

हमारा मंत्री पद वापस ले लो, हमें मंत्री पद नहीं चाहिए, संजय निषाद ने जाहिर की अपनी पीड़ा !

इटावा- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि उनका मंत्री पद ले लो मगर समाज को हिस्सा दे दें।
अपनी पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा निकालने आए डॉ.निषाद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा, रोजगार जिनके पास नहीं है उनकी आवाज बनकर निषाद पार्टी आई है। धोखेबाज, आरक्षण छीनने वाले जयचंदों और विभीषणों से दूरी बनाओ, सोच बदलने और संविधान में मिले हक को बताने के लिए यह यात्रा निकाली गई है।

यूपी को महाकुम्भ से तीन लाख करोड़ का होगा आर्थिक लाभ, योगी ने जताई उम्मीद
प्रध्यानमंत्री मोदी और मुख्यम्रंत्री योगी की तारीफ करते हुये कहा कि वे भी मछुआरों की दशा को जानते हैं, पॉलिटिकल फिशर मेन की उपाधि हमे मिली है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि सभी को जगाएं। हम चाहते हैं कि मंत्री पद ले लें हमारे समाज को हिस्सा दे दें।
उन्होने कहा कि यह यात्रा समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों की आवाज बनने के लिए निषाद पार्टी आई है। हमारा लक्ष्य समाज को आरक्षण और अन्य संवैधानिक अधिकार दिलाना है।

सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने अभियोजन चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी
निषाद ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग सपा और बसपा छोड़कर भाजपा में आए हैं, वे विभीषण हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने आरक्षण विरोधियों के खिलाफ एक किताब भी लिखी है।
महाकुंभ में भीड़ और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारें कोई भी रही हों, घटनाएं सभी में होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने की बजाय, उनकी रोकथाम के लिए चर्चा होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी दलों को रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 16 को, शपथ 18 फरवरी को संभव
सपा सांसद अफजाल अंसारी की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने कहा, किसी धर्म विशेष को दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।” उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल किया कि “लोटन राम द्वारा भगवान राम पर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था, तो अब अफजाल अंसारी पर कार्रवाई कब होगी

गाजियाबाद में एक लाख रिश्वत लेते सीजीएसटी अधीक्षक का चालक गिरफ्तार
संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निषाद समाज की स्थिति को समझते हैं, और उनकी सरकार समाज को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, अगर हमें ‘पॉलिटिकल फिशरमैन’ की उपाधि मिली है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करें।
उन्होंने निषाद समाज के लोगों से सोच बदलने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, जिसे अपने अधिकार चाहिए, वह हमारे साथ आए, वरना कोई बात नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय