Wednesday, January 22, 2025

रखें टैटू का विशेष ध्यान

आजकल टैटू बनवाना काफी टैंड में है और लगभग हर किसी को टैटू बनवाना पसंद है लेकिन टैटू बनवाने के बाद उसकी केयर करना बहुत जरूरी है। कई बार टैटू बनवाने के बाद बहुत तरह के इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। जरूरी नहीं कि आपकी त्वचा नाजुक हो या आपको रंग से एलर्जी हो। कई बार लापरवाही की वजह से भी ऐसा हो सकता है। ऐसे में इंफेक्शन से बचने के लिए आपको ध्यान रखना चाहिए।

पट्टियों का रखें ध्यान:-टैटू बनवाने के तुरंत बाद ही उसकी केयर शुरू हो जाती है। ध्यान रखें जब भी टैटू बनवाएं, उसकी पट्टियों को तुरंत न हटाएं। पट्टी को टैटू पर देर रात तक लगे रहने दें ताकि स्याही का रंग लंबे समय तक बना रहे। समय-समय पर पट्टी बदलना भी जरूरी है। टैटू बनवाने के अगले दिन भी हर 2-3 घंटे बाद पट्टी बदलते रहें। इससे टैटू साफ रहेगा और टैटू का कलर निखरकर आएगा। टैटू एक्सपर्ट से पूरी जानकारी लेकर उसका पालन करें।

साबुन का इस्तेमाल:-टैटू बनवाने के बाद आम साबुन के इस्तेमाल से बचें क्योंकि टैटू एक प्रकार का खुला घाव होता है। ऐसे में उस पर हर प्रकार के साबुन का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। एक से दो दिन बाद साबुन का प्रयोग करें जो वैक्टीरिया से बचाव करें और अल्कोहल फ्री हो। टैटू बनाने के बाद प्लास्टिक रैप लगा देते हैं ताकि उस पर मिट्टी धुल न जाए। प्लास्टिक रैप एक दिन बाद निकल जाता है। उसके बाद उस पर गंदे हाथ न लगें, इस बात का पूरा ध्यान रखें। खुजली होने पर साफ हाथ से क्रीम लगाएं।

साफ रखना जरूरी:-टैटू बनवाने के बाद उसकी साफ-सफाई रखना जरूरी है। ध्यान न देने पर इन्फेक्शन  की दिक्कत आ सकती है। उस जगह को साफ रखने के लिए एंटीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि किसी भी प्रकार का इंफेक्शन होने का खतरा न हो।

माश्चराइजर न लगाएं:-टैटू वाली त्वचा पर कुछ लोगों को खुजली हो सकती है। ऐसा होने पर टैटू पर माश्चराइजर न लगाएं। माश्चराइजर आपके टैटू को नुकसान पहुंचा सकता है।

रगड़ें नहीं:-टैटू वाली स्किन को गलती से भी न रगड़ें। इससे जलन या खुजली हो सकती है जिससे उस जगह की स्किन को तो नुकसान पहुंचेगा ही, साथ में टैटू के कर्ल्स भी फीके पड़ सकते है। टैटू बनवाने के डेढ़ से दो महीने तक वैक्सिंग न करवाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डाक्टर से संपर्क करें।

धूप से बचाएं:-टैटू को सीधे सूरज की रोशनी पडऩे से बचाकर रखें। तेज धूप से टैटू वाली त्वचा पर इंफेक्शन हो सकता है क्योंकि अल्ट्रावायलेट किरणें हीलिंग प्रक्रिया के लिए ठीक नहीं होती।

पानी से रखें दूर:-पानी में ज्याद समय तक टैटू वाली त्वचा को भिगोकर न रखें। गुनगुने पानी से नहाना आपके लिए ठीक रहेगा। नहाने के बाद टैटू का विशेष ध्यान रखें। किसी मुलायम कपड़े से साफ करें। गीला न रहने दें।
– शिवांगी झाँब

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!