Saturday, November 23, 2024

राजस्थान में 75 आईपीएस के तबादले, आधे से ज्यादा जिलों के एसपी बदले

जयपुर। कार्मिक विभाग ने देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश में 75 आईपीएस ऑफिसरों के तबादले किए, जिसमें एडीजी क्राइम से लेकर 18 जिलों के एसपी तक शामिल हैं।

राजस्थान के पुलिस महकमें में किए गए भारी फेरबदल के बाद आधे से ज्यादा जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। लगभग सभी विंग में बड़ा बदलाव किया गया है। संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर एडीजी क्राइम के पद से डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा को हटाकर एडीजी सिविल राइट्स में लगा दिया हैं। वहीं एडीजी एसीबी दिनेश एमएन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एसीबी के एडीजी क्राइम के पद पर लगाया हैं। जोधपुर रेंज के आईजी पीराम को एडीजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश के पुलिस बेड़े में बदलाव के तहत डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा को डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, जंगा श्रीनिवास को डीजी पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर, डॉ. प्रशाखा माथुर को एडीजी पुलिस पुनर्गठन एवं नियम पुलिस मुख्यालय, सुष्मित विश्वास को एडीजी राज. राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, दिनेश एमएन को एडीजी अपराध शाखा राजस्थान जयपुर, संजीब कुमार नार्जरी को एडीजी कम्यूनिटी पॉलिसिंग जयपुर, विशाल बंसल को एडीजी आर्म्ड बटालियन जयपुर, विपिन कुमार पांडेय को एडीजी पुलिस कल्याण राजस्थान, आलोक कुमार वशिष्ट को एडीजी राज्य आपदा राहत बल जयपुर, पी.रामजी को एडीजी सुरक्षा जयपुर, भूपेन्द्र साहू को आईजी साईबर क्राइम, नवज्योति गोगोई को आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय, प्रफुल्ल कुमार को आईजी क्राइम पुलिस, राघवेन्द्र सुहासा को आईजी पुलिस रेलवेज राजस्थान, हिंगलाजदान को आईजी इंटेलीजेंस, विकास कुमार को आईजी एससीआरबी, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, राजेन्द्र सिंह को आईजी पुलिस कानून एवं व्यवस्था, जयनारायण को आईजी जोधपुर रेंज, संदीप सिंह चौहान को आईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग, अजयपाल लांबा को आईजी उदयपुर रेंज, परमज्योति को आईजी पुलिस सर्तकता जयपुर, सत्येन्द्र सिंह को आईजी एसओजी, अशोक कुमार गुप्ता को आईजी पुलिस मुख्यालय और सवाई सिंह गोदारा को आईजी एसीबी लगाया गया है।

इसी प्रकार अनिल कुमार टांक को डीआईजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, कैलाश चंद्र विश्नोई को अति. पुलिस आयुक्त प्रथम आयुक्तालय जयपुर, प्रीति चंद्रा को डीआईजी गृहरक्षा, हरेन्द्र कुमार महावर को डीआईजी आरपीटीसी, श्वेता धनखड़ को डीआईजी आरएसी, अजय सिंह को डीआईजी पुलिस एसएसबी उदयपुर, योगेश यादव को डीआईजी एसओजी जयपुर, कुंवर राष्ट्रदीप को अति. पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आयुक्तालय जयपुर, कल्याण मल मीणा को डीआईजी पुलिस एसएसबी कोटा, अनिल कुमार द्वितीय को डीआईजी एसएसबी जोधपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को उपनिदेशक आरपीए जयपुर, दीपक भार्गव को निदेशक इंटेलीजेंस अकादमी जयपुर, सुनील कुमार विश्नोई को डीआईजी एसएसबी भरतपुर, मनीष अग्रवाल द्वितीय डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, शिवराज मीणा को डीआईजी पुलिस मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय, डॉ. रामेश्वर सिंह को डीआईजी यातायात पुलिस आयुक्तालय जयपुर, देशमुख परिस अनिल को एसपी श्रीगंगानगर, डॉ. राजीव पचार को एसपी जयपुर ग्रामीण, मनोज कुमार को एसपी धौलपुर, आनंद शर्मा को एसपी अलवर, भुवन भूषण यादव को एसपी साइबर क्राइम जयपुर, शरद चौधरी को एसपी कोटा शहर, राशि डोगरा डूडी को डीसीपी नॉर्थ जयपुर आयुक्तालय, किरन कैंग को एसपी जालोर और अभिजीत सिंह को एसपी बांसवाड़ा का जिम्मा दिया गया है।

सूची में शांतनु कुमार को एसपी एटीएस जयपुर, देवेन्द्र कुमार विश्नोई को एसपी यातायात पुलिस मुख्यालय, तेजस्वनी गौतम को एसपी बीकानेर, अनिल कुमार को एसपी भिवाड़ी, धर्मेंन्द्र सिंह को एसपी जोधपुर ग्रामीण, सुधीर चौधरी को एसपी हनुमानगढ़, हर्षवर्धन अगरवाला को एसपी सवाईमाधोपुर, राजेश कुमार मीणा को एसपी चूरू, दिगंत आनंद को एसपी बाड़मेर, राजर्षि राज वर्मा को एसपी टोंक, विकास सांगवान को एसपी एसओजी जयपुर, ज्येष्ठा मैत्रेयी को एसपी क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, अमित कुमार को एसपी प्रतापगढ़, कुंदन कंवरिया को एसपी डूंगरपुर, मनीष त्रिपाठी को एसपी इंटेलीजेंस जयपुर, सुधीर जोशी को एसपी राजसमंद, राजकुमार चौधरी को एसपी बारां, ज्ञानचंद यादव को डीसीपी ईस्ट जयपुर आयुक्तालय, करण शर्मा को एसपी सीकर, सुशील कुमार को एडिशनल एसपी अजमेर, बृजेश ज्योति उपाध्याय को एडिशनल एसपी भरतपुर, रंजीता शर्मा को एडिशनल एसपी उदयपुर, हरिशंकर को एडिशनल एसपी बीकानेर, सुमित मेहरड़ा को परिसहाय राज्यपाल और प्रवीण नायक को एडिशनल एसपी पद का जिम्मा दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय