मोरना। क्षेत्र के गांव बेलडा में तांत्रिक के कहने पर की गयी दूधमुंही बालिका शगुन की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी माता पिता को जेल भेजकर मामले का पटाक्षेप कर दिया था, वहीं मामले मे तांत्रिक की भूमिका से जुड़े कुछ यक्ष प्रश्न चर्चा का विषय बने हुए हैं।
तीन दिन पूर्व बुधवार की रात वायरल हुई वीडियो मे बालिका की मां ममता तांत्रिक से बार-बार कह रही है कि तुम्हारे कहने पर सब कुछ किया गया, चार चौकी लगनी थी, तीन लग गई थी, एक बाकी थी, जो गुरुवार को लगनी थी, महिला ने कथित तांत्रिक के सामने ही कहा द्घक मेरे ऊपर चिमटे भी मारते थे ओर तांत्रिक ने कहा अपनी बेटी को मेरे सामने लाकर लिटा, दो हमने बेटी को लिटा दिया, तब से बेटी ठीक नही थी, उधर तांत्रिक मुकरने लगा, तो महिला ने सामने ही कहां द्घक तुम पर जाहरवीर बाबा खेलते थे, तो तांत्रिक ने भी कहा द्घक हाड्ड मैं प्रेत का उतार करता हूँ।
मगर पांच लौंग दो इलायची व पताशे के साथ उतार करता हूड्ड, तांत्रिक ने कहां द्घक मैं गोरखनाथ की पूजा करता हूँ, प्रत्येक सप्ताह 3० से 35 व्यक्तियों का प्रेत उतार कर देता हूँ, महिला का पति गोपाल भी यही कह रहा है कि तांत्रिक के कहे पर बच्ची की बली दी है, इतना होने के बाद भी कथित तांत्रिक आरोप से बाहर है, कथित तांत्रिक की पूजा का तरीका अंधविश्वास वाली बातों को बढ़ावा देता जान पड़ता है, बालिका शगुन की हत्या अंधविश्वास के चलते की गई और आरोपी महिला के अनुसार यह सब तांत्रिक के कहने पर की गई, बावजूद इसके तांत्रिक को आटे से बाल को निकाल देने जैसी प्रतीत होती है।