Sunday, February 23, 2025

वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, बरनाला में एहतियातन लैंडिंग

चंडीगढ़। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक को रविवार की दोपहर में तकनीकी खराबी आने के कारण पंजाब के बरनाला जिले के गांव ढडरियां में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर के पायलट व चालक दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग से आसपास भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर आज सामान्य उड़ान पर था। अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण तीन सदस्यीय चालक दल की सूझबूझ के चलते हेलीकॉप्टर को बरनाला जिला के गांव ढडरियां के खेतों में एहतियातन उतारा गया। खेतों में हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वायु सेना के अधिकारियों से बातचीत की।

वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आई खराबी को ठीक करने के लिए जांच दल को भेजा गया है। जिस जगह पर हेलीकॉप्टर लैंड हुआ है, उस पूरे क्षेत्र को पुलिस ने कवर कर लिया है। आईएएफ के अनुसार चालक दल और हेलीकॉप्टर सुरक्षित हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय