मोरना। हाथरस से कथा श्रवण करने आए श्रद्धालु का रूपये से भरा बैग चोरी चोरी हो गया। अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गयी घटना से हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं ने थाने पहुंचकर पैसे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थ नगरी शुक्रताल में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने व पवित्र गंगा स्नान करने सहित प्राचीन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। शनिवार को हाथरस के श्रद्धालु सोम प्रकाश व आनंद भोपा थाना पर पहुंचे और जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते 11 सितंबर की शाम को हाथरस से तीर्थ नगरी में बस द्वारा लगभग 70 -75 श्रद्धालु कथा सुनने के लिए आए थे, जो अपना सामान बस से उतार रहे थे।
सामान उतारते समय उनका एक बैग, जिसमें 86,500 रूपये व कुछ जरूरी कागजात पड़े थे। आरोप है उस बैंग को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया, जब उन्हें रूपये का बैग नहीं मिला तो उन्होंने बैग तलाश की। श्रद्धालुओं ने बताया कि धर्मशाला के प्रबंधक को बैग चोरी हो जाने की बात बताई।
शाम के समय वह बैग धर्मशाला के पास कूड़े के ढेर पर पड़ा हुआ मिला, जिसमें कुछ कागजात व दूसरी जेब में 11000 रुपए की धनराशि मिली। बाकी 85 हज़ार 500 रूपये जो कि एक लिफाफे में बंद थे, नहीं मिले।
श्रद्धालुओं ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रताल चौकी पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।