मोरना। पुरुष प्रधान समाज मे नारी अपमान के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। आरोपी युवक ने पूर्व के संबंधों की बाबत एक विवाहिता के जीवन को बर्बाद करने का घातक प्रयास किया है। विवाहिता की अश्लील फ़ोटो ससुराल को भेजकर विवाहिता के सम्मान से खिलवाड़ करने सहित उसे आत्महत्या के लिये मजबूर करने के वाले युवक के खिलाफ पीड़िता ने कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव निवासी युवती की शादी डेढ़ माह पूर्व हुई थी। आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा उसके पति व ससुराल वालों को उसकी आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम द्वारा भेजी गयी। आरोपी द्वारा पूर्व में उसे नशीला पदार्थ देकर बदहवासी की हालत में उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाई गयी।
आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो दिखाकर वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म भी किया। शादी के बाद भी आरोपी उसके साथ सम्बन्ध बनाने की धमकी देने लगा। पीड़िता के द्वारा उसका कहा न मानने पर आरोपी युवक ने उसकी बदनाम करने का घृणित काम शुरू कर दिया, जिससे वह तंग आ गयी है तथा लज्जा के मारे इसका मन आत्महत्या करने को करता है।