मेरठ। थाना नौचन्दी क्षेत्र में दिनदहाडे बन्द मकानों का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना नौचन्दी पुलिस टीम फरार चल रहे आरोपी नौशाद पुत्र रफीक निवासी चमडा पैठ जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर जिला मेरठ की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास कर रही थी। गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में रात्रि 23.30 बजे पीवीएस रोड पर बिजलीघर के सामने नाले से पहले डी ब्लाक शास्त्रीनगर को जाने वाले टी प्वांइट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी पानी की टोटीया व ड्रिल मशीन तथा एक बाइक हीरो होण्डा स्पलैण्डर बिना नम्बर बरामद की गयी। बाइक के सम्बन्ध में थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज है।
अभियुक्त नौशाद द्वारा करीब तीन महीने पहले अपने दोस्त साजिद व शावेज के साथ मिलकर सैक्टर छह में एक मकान के ऊपरी कमरे की ग्रिल तोडकर उस कमरे से पानी की टोटी ड्रिल मशीन ग्राइंडिग मशीन और एक शीशे जैसी मशीन चोरी की थी। इसके बाद अब से करीब डेढ महीने पहले सैक्टर एक में मकान से दिन के समय अपने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगण की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर शावेज पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मेवगढी बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, साजिद पुत्र शब्बीर निवासी केजी 66 काँशीराम कालौनी थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।